काबुल, 10 मई (हि.स.)। ईद के अवसर पर तालिबान ने सोमवार को तीन दिनों के संघर्ष विराम की घोषणा की है।
तालिबान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस्लामिक अमीरात के मुजाहिदीन को निर्देश दिया जाता है कि वे ईद के तीसरे दिन पहले से जारी सभी आक्रामक अभियानों को रोक दे। इन दिनों के दौरान दुश्मन आपके खिलाफ कोई हमला करता है तो अपने और अपने क्षेत्र की रक्षा और बचाव के भी लिए तैयार रहें।
मुख्य वार्ताकार अब्दुल्लाह अबदुल्लाह के प्रवक्ता फ्रेडन ख्वाज़ोन ने कहा है कि हम इस घोषणा की स्वागत करते हैं। इस्लामिक रिपब्लिक भी तैयार है और जल्द ही इसकी घोषणा करेगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को दश्ते बारची में एक स्कूल के बाहर धामाका किया गया था। सरकार ने इस हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया था। इस इलाके में हजरा समुदाय के लोग अधिक रहते हैं। सुन्नी इस्लामवादी आतंकवादी यहां अक्सर हमले करते रहते हैं।