राज्यसभा सांसद छाया वर्मा की मां गीता टिकरिहा का भी निधन
रायपुर,10 जून(हि.स.)। छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात तक 9 हजार 120 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 12 हजार, 810 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 189 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 10 हजार, 570 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख, 51 हजार 476 संक्रमित हो गई है। राज्य में कुल 7 लाख, 14 हजार, 359 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख,26 हजार,547 है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में रविवार रात 9 बजे तक तक मिले 9,120 कोरोना पॉजिटिव में सबसे अधिक 687 रायगढ़ जिले से हैं। पिछली रात तक 24 जिलों में से प्रत्येक में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दुर्ग में 204, राजनांदगांव में 228, बालोद 254, बेमेतरा 115, कबीरधाम 250, रायपुर 392, और धमतरी में 189 मरीज मिले हैं। राज्य के बलौदाबाजार में 635, महासमुंद में 295, गरियाबंद 265, बिलासपुर 572, रायगढ़ 687, कोरबा 571 और जांजगीर-चांपा में 600 नए मरीजों की पहचान की गई। इसी तरह मुंगेली में 465, जीपीएम में 290, सरगुजा 522, कोरिया 463, सूरजपुर 406, बलरामपुर 368, जशपुर 391, बस्तर 182 और कोंडागांव में 160 नए मरीज मिले। दंतेवाड़ा में 58, सुकमा में 59, कांकेर 335, नारायणपुर 41 और बीजापुर में 30 नए मरीज मिले हैं। अन्य राज्यों से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं।
वैसे प्रदेश में रविवार का दिन सभी जिलाें के लिए राहत लेकर आया। शनिवार को बिलासपुर संभाग के जिन दो जिलों रायगढ़ और जांजगीर-चांपा में नए संक्रमितों की आंकड़ा एक हजार के पार था, वहां भी रविवार को मरीजों की संख्या तीन अंकों को पार नहीं कर पाई। रायगढ़ में 687 और जांजगीर-चांपा में 600 नए मरीज मिले।छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी की रफ्तार कम पड़ने लगी है। पिछले एक सप्ताह से तेजी से सुधार दिख रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में संक्रमण दर 8 प्रतिशत तक कम हुआ है।
इस बीच कोरोना संक्रमण की वजह से कांग्रेस से राज्यसभा सांसद छाया वर्मा की मां गीता टिकरिहा का निधन हो गया। वे 75 वर्ष की थीं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आदि ने उनके निधन पर शोक जताया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से बलौदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा के पिता प्रेमलाल शर्मा को भी कोरोना ने छीन लिया। वे भी 75 वर्ष के थे।रविवार को प्रदेश भर में कोरोना के 48 हजार 732 टेस्ट हुए।