नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। ऑक्सीजन की कमी की किल्लत झेल रही राजधानी दिल्ली के कोरोना संक्रमित मरीजों को आज से रकाबगंज गुरुद्वारे में बनी कोविड फ़ैसिलिटी का सहारा मिलने जा रहा है। दोपहर दो बजे के बाद से यहां बनाए गए 300 ऑक्सीजन बेड लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा तैयार की गई इस फ़ैसिलिटी में बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने अपना योगदान दिया है।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने जानकारी दी कि आज से ये सेंटर मानवता की सेवा के लिए खोल दिया जाएगा। यहां की सभी सुविधाएं निःशुल्क होंगी। इलाज के लिए भर्ती मरीजों के लंगर की व्यवस्था में कमेटी ही करेगी। इससे अलग, फैसिलिटी को अस्पताल से जोड़ा गया है, ताकि जरूरत के समय किसी भी मरीज की मदद की जा सके। आज से दिल्ली के गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर में 300 बेड का अस्पताल शुरू हो रहा है। इसके लिए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी दो करोड़ रुपये दिए हैं। रोहित शेट्टी ने भी इसके लिए सहायता की है। कमेटी को अन्य लोगों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाएं हैं।दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, मनजिंदर सिंह सिरसा ने कोविड सेंटर में 300 बेड की सुविधा देने के लिए अमिताभ बच्चन के दो करोड़ रुपये के योगदान के लिए धन्यवाद करते हुए बताया कि अमिताभ बच्चन से सिखों को लिजेंडरी कहा है। गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन और बेडों की भारी कमी है। निजी से लेकर सरकारी अस्पतालों में जगह नहीं है। पार्कों, स्कूलों, मंदिरों और गुरुद्वारों में अस्थायी अस्पताल खोले गए हैं, लेकिन वे भी नाकाफी हैं। ऐसे में गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर में 300 बेड का अस्पताल शुरू हो जाने से थोड़ी राहत मिलेगी।