कुव्यवस्था के बीच शुरू टीकाकरण में उड़ गई कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां

बेगूसराय, 09 मई (हि.स.)।सरकारी निर्देश के आलोक में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण रविवार से शुरू हो गया। लेकिन व्यवस्था के अभाव में प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ गई है।
भीड़ के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल के बदले दिनकर भवन में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। लेकिन निर्धारित समय के बदले एक घंटा लेट से टीकाकरण शुरू होने और समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ गई है। 
दिनकर भवन परिसर में टीकाकरण तो शुरू कर दिया गया, लेकिन यहां किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ना तो सुरक्षा की कोई व्यवस्था की गई है और ना ही अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर टीका लगाने वाले कर्मी को अधिक संख्या में तैनात किया गया।
लाइन में लगे लोगों के लिए ना तो धूप से बचने की व्यवस्था की गई है और ना ही बैठने और पानी की। जिसके कारण महामारी से बचने के बदले मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो गई। पहले तो लोग दो घंटा तक बाहर धूप में लाइन में खड़े रहे, उसके बाद जब दिनकर भवन के अंदर लोगों को बुलाया गया तो वहां भी एक-एक कर अंदर ले जाने के बदले एक बार ही रूम में बुला लिया गया। इसके कारण सोशल डिस्टेंस समेत सभी नियमों की धज्जियां उड़ गई। 
इसके बाद बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों से शासन-प्रशासन की कड़ी निंदा कर रहे हैं। टीकाकरण में कुव्यवस्था का यह आलम सिर्फ जिला मुख्यालय ही नहीं, मंझौल समेत अन्य जगहों पर भी है। जहां कि बगैर किसी अतिरिक्त व्यवस्था की भीड़ जुटाकर एक ओर टीका दिया जा रहा है तो दूसरी हो नियमों को तार-तार किया जा रहा है। इस संबंध में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *