गोपेश्वर, 09 मई (हि.स.)। चमोली जिले के निजमूला घाटी में ग्रामीणों के बुखार से पीड़ित होने की सूचना पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने व्यारा और सैंजी गांव में पहुंच कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही 40 ग्रामीणों का कोविड सैंपल भी लिए। सौ से अधिक लोगों को दवा वितरित की।
क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू देवी, विरेंद्र कठैत, चंद्र सिंह नेगी, प्रकाश बिष्ट, विक्रम रावत का कहना है कि गांव में काफी समय से लोग बुखार से पीड़ित हैं। टीम ने 40 लोगों को कोविड सैंपल लेने के बाद घर में एकांतवास में रहने की चेतावनी दी है।इस टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमोली के डा. राहुल बिष्ट के नेतृत्व में चार लोग शामिल थे। प्रभारी सीएमओ एसएम खाती के मुताबिक निजमूला घाटी में बुखार से पीड़ित ग्रामीणों की सूचना पर चिकित्सक के नेतृत्व में चार लोगों की टीम घाटी में भेजी गई है।
2021-05-09