जिम्बाब्वे में सर्वाधिक व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने आबिद अली,यूनुस खान के रिकॉर्ड को तोड़ा

हरारे,09 मई (हि.स.)। पाकिस्तानी बल्लेबाज आबिद अली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी खेल एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। आबिद अली ने 215 रन बनाए। इसी के साथ वह जिम्बाब्वे में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। 
इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान यूनुस खान के आठ साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यूनुस ने 2013 में जिम्बाब्वे में 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, 1998 में हरारे में मोहम्मद वसीम ने 192 रन बनाए थे। 
आबिद अली के दोहरे शतक के अलावा नौमान अली ने 104 गेंदों में 97 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने पांच छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा अजहर अली ने भी 126 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 510 रन बनाकर घोषित की।
 जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर चार विकेट 52 रन बना लिए हैं। जिम्बाब्वे को फॉलो ऑन बचाने के लिए 259 रनों की दरकार है। टीम अभी पाकिस्तान के स्कोर से 458 रन पीछे है। विकेटकीपर बल्लेबाज रेगिस चकवावा 71 गेंदों में 28 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उनके साथ तेंडाई चिसोरो नाबाद हैं। जिम्बाब्वे को पहले टेस्ट में एक पारी और 116 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।