यमुनानगर: प्रदेश में तीन स्वास्थ्य कर्मियों को संघ के पदाधिकारियों ने श्रधान्जलि दी

यमुनानगर, 08 मई (हि.स.) । स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा (बीएमएस ) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कम्बोज ने शनिवार को कोरोना महामारी संकट में जनता की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों हिम्मत मोर (जींद), संजय (पलवल) ड्राईवर साथी व स्टाफ नर्स नीलम (पलवल) की मृत्यु पर दुख जताया व श्रधान्जलि दी। अध्यक्ष विजय कम्बोज ने कहा कि आउटसोर्स के कर्मचारी विगत कई वर्षों से कार्य कर रहे है। कोरोना काल में इन्होने पूरे दिल जान से देश की जनता की सेवा की है। उन्होंने कहा कि यह लोग कोरोना पॉजिटिव भी हुए किंतु फिर भी इनका हौसला नही टूटा और इन सब कार्यों के बाद भी इन्हें प्रोत्साहित करने की बजाए स्वास्थ्य विभाग में फैली ठेकेदारी प्रथा के कारण इन्हें नौकरी से निकाला जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि संघ को यह सब कार्य कही न कही भ्रष्टाचार से प्रेरित लगता है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जा सकता। विजय कम्बोज ने कहा की किसी भी परिवार की रोजी- रोटी ना छीनी जाए और न ही किसी भी कर्मचारी को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मज़दूर संघ 10 मई को काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध करेंगे व 24 मई को सभी जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर ज़िला सचिव अरविंद, संगठन मंत्री डॉ मधु, आउटसोर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण प्रजापत , आउटसोर्स ज़िला अध्यक्ष संदीप सैनी, बीर सिंह, मन्जीत कौर , नरेश, मोहम्मद अली, जतीन व राहुल आदि कर्मचारी उपस्थित रहें । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *