कोलकाता, 08 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मई महीने की शुरुआत के साथ ही बारिश की वजह से तापमान के घटने का सिलसिला शुरू हुआ था। हालांकि पिछले दो दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि आसमान में बादल छाए रहने की वजह से गर्म हवाएं ऊपर नहीं उठ पा रही हैं जिसके कारण उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है। अगले सप्ताह कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अपेक्षित आद्रता 87 प्रतिशत है जिसके कारण गर्मी का एहसास थोड़ा और बढ़ रहा है। अगले सप्ताह से तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होगी।
2021-05-08