नंदा देवी पार्क की टीम फूलों की घाटी से लौटी, रास्तों में ऊंचे ग्लेशियर मौजूद

गोपेश्वर, 08 मई (हि.स.)। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की टीम शनिवार को फूलों की घाटी का निरीक्षण कर लौट आई । टीम के सदस्यों के मुताबिक घाटी के पैदल मार्ग पर अभी भी दस से 20 फीट ऊंचाई के ग्लेशियर मौजूद हैं। उधर, इस वर्ष एक बार फिर कोरोना महामारी के चलते फूलों की घाटी की यात्रा संचालन पर संशय के बादल हैं। 
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियों ने बताया कि टीम को घाटी के पैदल मार्ग के निरीक्षण के साथ ही घाटी में तस्करों की आवाजाही व अन्य गतिविधियों की जांच के लिये भेजा गया था। घाटी का निरीक्षण कर टीम लौट आई है। घाटी से लौटी टीम के सदस्य जय प्रकाश, अनूप कुमार, मनमोहन भंडारी, मान सिंह और राजेंद्र राणा ने बताया कि घाटी में अभी तक बर्फ गिर रही है। पैदल मार्ग पर द्वारीपैरा में 15 फीट ऊंचाई का 150 मीटर का हिमखंड पसरा हुआ है। वहीं ग्लेशियर प्वांइट से बामण धौड तक चार सौ-सौ मीटर के हिमखंड पसरे हुए हैं।  उल्लेखनीय है कि नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की ओर से प्रतिवर्ष एक जून को घाटी पर्यटकों के लिये खोली जाती है। चारधाम यात्रा के साथ ही हेमकुंड साहिब की यात्रा स्थगित होने के बाद फूलों की घाटी की यात्रा के संचालन पर भी संशय बना हुआ है। वन क्षेत्राधिकारी नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ बृजमोहन भारती ने बताया कि फूलों की घाटी के निरीक्षण के लिये गया पांच सदस्यी दल सकुशल लौट आया है। घाटी में इन दिनों भी बर्फ गिर रही है। घाटी की यात्रा के संचालन को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही कार्यक्रम बनाया जाएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *