कोलकाता, 08 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में माकपा और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तंज कसा है। शनिवार को विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि जो भी अहंकार करेंगे, उनका पतन अवश्यंभावी है। 48 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है कि विधानसभा में माकपा और कांग्रेस के एक भी विधायक नहीं हैं।
तीसरी बार राज्य की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने शनिवार को पहली बार विधानसभा में अपना वक्तव्य रखा। उन्होंने कहा कि कोई भी बाहरी अगर बंगाल में आएंगे तो उन्हें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। भारतीय जनता पार्टी पर भी उन्होंने चुन-चुन कर हमला किया। राज्य भर में जारी हिंसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैलाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि जितनी भी तस्वीरें घूम रही हैं, उनमें से 99 फ़ीसदी फर्जी हैं। अपने विधायकों को निर्देश देते हुए ममता ने कहा कि लोगों के बीच जाकर यह बताने की जरूरत है कि फर्जी तस्वीरों पर भरोसा ना करें। उल्लेखनीय है कि शनिवार को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया था, जहां अध्यक्ष के तौर पर विमान बनर्जी को एक बार फिर चुना गया है। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने राज्य विधानसभा के सत्र का बहिष्कार किया है। पार्टी ने कहा है कि जब तक हिंसा होती रहेगी, तब तक उनके विधायक विधानसभा के किसी भी सत्र में शामिल नहीं होंगे।
2021-05-08