हरिद्वार, 08 मई (हि.स.)। लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह के निर्देशन में देश के 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल ऑनलाइन बैठक कर कोरोनाकाल में हो रही स्ट्रीट वेंडर्स को परेशानी के संबंध में समस्याओं के निदान के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया। ऑनलाइन वर्चुअल बैठक में उत्तराखंड के लघु व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने उत्तराखंड के 13 जनपदों में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को जनता कर्फ्यू के दौरान हो रही परेशानियों व आजीविका संचालन करने में कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया।इस अवसर पर नासवी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय चोपड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लघु व्यापारियों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत जनता कर्फ्यू कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत वैक्सीनेशन टीकाकरण के साथ-साथ 3 माह का राशन व नकद अनुदान राशि दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा नासवी के माध्यम से केंद्र सरकार को शीघ्र ही प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए, जिसमें सर्वप्रथम लघु व्यापारियों की राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार के अवसर स्वतंत्र रूप से दिए जाएं। उन्होंने कहाकि प्रत्येक नगर निगमों में पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स को ही कर्फ्यू के दौरान सामान बेचने की अनुमति दी जाए। नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक में भारतवर्ष के रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स की कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किये जाने पर राष्ट्रीय समन्वयक अरबिंद सिंह ने जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने व संचालन नासवी के कार्यक्रम संयोजक राकेश त्रिपाठी ने किया। वर्चुअल बैठक में पंजाब से शेर सिंह टाइगर, यूपी से गोकुल प्रसाद, राजस्थान से ओमप्रकाश देवड़ा, दिल्ली से कमलेश गुप्ता, आसाम से दिवेश गोगोई, ओडिशा से प्रीतम सिंह, चेन्नई से महेश आनंद, तमिलनाडु से सालिया भाई, तेलंगाना से अनवर हुसैन, महाराष्ट्र से कृपाशंकर सिंह, बिहार से दीपक कुमार, कमल कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
2021-05-08