-कैबिनेट मंत्री ने लिया सरकारी अस्पतालों सहित कोविड सेंटरों की व्यवस्था का जायजा
फरीदाबाद, 07 मई (हि.स.)। कोरोना के लिए मॉनिटरिंग एवं कोविड-19 मैनेजमेंट की जिम्मेदारी निभाते हुए हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने शुक्रवार को जिले के बादशाह खान अस्पताल,बल्लबगढ़ सरकारी अस्पताल सहित कोविड सेंटरों में सरकारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि अपने जिले ही नहीं बल्कि हरियाणा सरकार पूरे प्रदेश के लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव मदद में लगी हुई है। प्रदेश की सरकार द्वारा समय पर दवाइयां ,ऑक्सीजन डॉक्टरों की सलाह मरीजों को उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा परिवहन मंत्री शर्मा ने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल सरकार द्वारा जारी रेट लिस्ट अपने अस्पताल के बाहर चस्पा करें ताकि लोगों को कोई परेशानी ना आये उन्होंने कहा कि इलाज के नाम पर महामारी के इस समय में बिना लाभ कमाए लोगों की सेवा करें।। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज दोपहर बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल का दौरा किया। इस मौके पर बल्लभगढ़ के सीनियर मेडिकल ऑफिसर टी सी गिड़वाल से लोगों को लगाई जा रही वैक्सीनेशन के कार्य का निरिक्षण किया। इसके बाद सेक्टर तीन सामुदायिक भवन में बनाए गए कोविड-19 पर पहुंचकर डॉक्टर गिडवाल और डॉक्टर योगेंद्र सिंह से सारी जानकारी ली।डॉक्टरों ने बताया कि सामुदायिक भवन में ऑक्सीजन बेड की कोई कमी नहीं है । इसके अलावा तिगांव गांव के स्वास्थ्य केंद्र में भी सुविधाओं का जायजा लिया यहाँ भी कोविड सेंटर में ऑक्सीजन बेड उपलब्ध मिले और लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन का कार्य भी सुचारू रूप से चलता हुआ मिला।
2021-05-07