कोविड सेंटर बनाने को बिश्नोई भवनों का उपयोग करें राजस्थान व हरियाणा सरकार:कुलदीप

— विधायक कुलदीप बिश्नोई ने दोनों मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र–केन्द्र को राजनीति करने की बजाय जनता को बचाने की सलाह
हिसार, 07 मई (हि.स.)। कांग्रेस विधायक एवं पार्टी के केन्द्रीय कार्यसमिति के सदस्य कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में सभी को एकजुट होकर पीडि़तों की मदद करनी चाहिए। उन सभी सामाजिक संस्थाओं का काम काबिलेतारीफ है जो संकट के समय लोगों की सहायता कर रही हैं। कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य कोरोना से पीडि़त लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान में भजनलाल ग्लोबल इम्पेक्ट फाउंडेशन कोरोना पीडि़तों की जितनी हो सकती है सहायता कर रही है। हमारी पूरी टीम वाट्सअप पर मिलने वाली सूचनाओं के आधार पर पीडि़तों को ऑक्सीजन बैड, वेंटीलेटर दिलाने, ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की कोशिशें कर रही हैं, परंतु सरकार एवं प्रशासन के उदासीन रवैए से अनेक कठिनाईयां आ रही हैं। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर राजस्थान, हरियाणा में कोविड सेंटर बनाने के लिए बिश्नोई भवनों का इस्तेमाल करने के प्रस्ताव दिए हैं।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की सुस्त कार्यप्रणाली से फिर साफ हो गया है कि राज्य सरकार देश में सबसे अपरिपक्व सरकार है। मुख्यमंत्री गैर जिम्मेदाराना बयान देकर इस बात को साबित भी कर रहे हैं। धारा 144 लगी होने के बावजूद बंगाल हिंसा पर भाजपा के धरने पर कुलदीप ने कहा कि भाजपा की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है। सरकारी अफसर भी भेदभाव कर रहे हैं। एक तरफ तो रेहड़ी चालकों का चालान किया जा रहा है और दूसरी तरफ भाजपा को धारा 144 का उल्लंघन करने पर भी कुछ नहीं कहा जाता।किसान संगठनों के आंदोलन पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता व घमंड छोड़कर किसानों की मांग मानते तीनों कृषि कानूनों को तुरंत वापिस लेना चाहिए। देश का अन्नदाता तीनों कृषि कानून जो कि किसान व कृषि विरोध हैं को वापिस लेने के लिए जो सत्याग्रह कर रहा है उसको मेरा सलाम है। हर परिस्थिति में किसान डटे हुए हैं, मगर हठधर्मी, तानाशाही व पूंजीपति हितैषी भाजपा सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है, जो कि उसकी सोच को दर्शाता है। भाजपा को राजनीति करने के बजाये देश के लोगों को बचाने का काम करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *