प्रधानमंत्री ने स्टालिन को सीएम पद की शपथ लेने पर दी बधाई

नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन को बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर थिरु एम के स्टालिन को बधाई।’’

उल्लेखनीय है कि् राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में 68 वर्षीय स्टालिन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

विधानसभा चुनाव में एमके स्टालिन के नेतृत्व में डीएमके ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 159 सीटों पर जीत दर्ज की थी।