– ऑस्ट्रेलिया की फेडरल पुलिस जांच में मालदीव की पुलिस का सहयोग करेगी
माले, 07 मई (हि.स.)। मालदीव पुलिस ने गुरुवार को हुए उस धमाके को आतंकी हमला बताया है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद घायल हुए थे। ऑस्ट्रेलिया की फेडरल पुलिस शनिवार को आएगी और जांच में मालदीव की पुलिस का सहयोग करेगी।
दरअसल गुरुवार रात को पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के घर के बाहर हुए धमाके में वह घायल हो गए थे। गृह मंत्री इमरान अबदुल्लाह ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें गंभीर चोटें नहीं लगी हैं। जांच-पड़ताल के बाद मालदीव की पुलिस की ओर से शुक्रवार को कहा गया है कि गुरुवार को हुआ बम धमाका आतंकवादी हमला था। हालांकि अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
माली के राष्ट्रपति इब्राहम सोलीह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की फेडरल पुलिस शनिवार को आएगी और जांच में मालदीव की पुलिस का सहयोग करेगी।
उल्लेखनीय है कि नशीद मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र में धार्मिक अतिवाद के मुखर आलोचक रहे हैं, जहां अन्य धर्मों का प्रचार करना और उनका अभ्यास करना कानून द्वारा प्रतिबंधित है। इससे पहले साल 2007 में मालदीव के पार्क में धमाका होने से 12 विदेशी पर्यटक घायल हो गए थे।