देहरादून, 07 मई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा है क सल्ट उपचुनाव में पार्टी और चेली के लिए की गई उनकी अपील हारी है। चुनाव में सहानुभूति और भाजपा के अकूत धन का लहर चली है। इस पर मंथन जारी है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री रावत अपने अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए आए दिन विभिन्न विषयों पर अपनी बात रख रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की की पराजय और अपनी अपील की हार स्वीकारी है। उनका कहना है कि यह चुनाव सहानुभूति और भाजपा के अकूत धन फैक्टर का परिणाम रहा है। कांग्रेस की ओर से इस मंथन जारी है। हरीश रावत ने ट्वीट में कहा है कि,’सल्ट विधानसभा में हुई चुनावी हार पर मंथन चल रहा था। यह स्पष्ट है कि चुनाव में सल्ट की चेली का नारा और उत्तराखंडियत के साथ इस चुनाव को जोड़ने का प्रयास करती हुई मेरी अपील हारी है, सल्ट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का संगठन,अकूत धन के साथ-साथ सहानुभूति का फैक्टर जीता है।’
2021-05-07