शिमला, 07 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप काफी बढ़ गया है। पूरे प्रदेश में अगले 10 दिनों तक कोरोना कफर्यू लागू रहेगा। कोरोना संक्रमण के बीच टीकाकरण का कार्य भी जोरों पर चल रहा है। इस बीच राज्य सरकार ने टीकाकरण के लिए न्यायिक अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को फ्रंटलाईन वर्कर्स घोषित किया है।
इस संबंध में प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किए हैं। इसके तहत न्यायिक अधिकारियों को संबंधित जिला व सत्र न्यायाधीश और मीडिया कर्मियों को निदेशक सूचना व जनसंपर्क और जिला लोकसंपर्क अधिकारी प्रमाणित करेंगे। ऐसे में अब इन दोनों श्रेणियों से संबंध रखने वालों को प्राथमिकता के आधार पर कोविड रोधी टीके लगेंगे।
हालांकि हिमाचल सरकार ने अभी तक पत्रकारों को कोरोना वारियर की सूची में शामिल नहीं किया है। पत्रकारों के विभिन्न संगठन प्रदेश सरकार से पत्रकारों को कोरोना वारियर घोषित करने की लगातार मांग करते आ रहे हैं।