ग्वालियर: रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर पहुंचा विमान रनवे पर हुआ क्रैश

ग्वालियर, 07 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर स्तर पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार रात को रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आने वाला राज्य सरकार का विमान ग्वालियर विमानतल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में विमान के दोनों पायलट सुरक्षित हैं, उन्हें हल्की-फुल्की चोटें आईं। घटना की पुष्टि सीएसपी महाराजपुरा रवि सिंह भदौरिया ने की है।
दरअसल गुरुवार रात करीब नौ बजे रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर राज्य सरकार का विशेष विमान महाराजपुरा एअरपोर्ट पर उतरा। विमान को पायलट एसएम अख्तर और शिवशंकर जायसवाल उड़ा रहे थे। लेकिन लैडिंग करते समय विमान अनियंत्रत हो गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरपोर्ट प्रबंधन तुरंत ही विमान में मौजूद चालक दल को बचाने के लिए सक्रिय हो गया। बचाव दल ने चालक दल के तीनों सदस्यों को सुरिक्षत निकाल लिया। विमान को उड़ाने वाले तीन सदस्यीय चालक दल के सदस्य घायल हो गए हैं। उन्हें जयारोग्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। विमान नागपुर या जबलपुर से इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आया था। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान कहां से इंजेक्शन लेकर आया था। वहीं सूचना पाकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। कलेक्टर ने भी घटना की पुष्टि की है। फिलहाल हादसे के कारण का पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *