नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। गुजरात के हापा से चलाई गयी पहली ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ शुक्रवार को राजस्थान के कोटा स्टेशन पर पहुंच गई। यह ट्रेन गुरुवार को तीन टैंकरों में 40.64 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर रवाना हुई थी। राजस्थान के लिए चलाई गई यह पहली ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ है।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, राजस्थान में कोरोना रोगियों के लिये ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए हापा से कोटा के लिये चलाई गयी पहली ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ अपने गंतव्य पर पहुंच गयी है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, भारतीय रेल द्वारा हरियाणा के लिये चलाई गयी तीसरी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ राउरकेला से फरीदाबाद पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा, इससे राज्य में ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि होगी व कोरोना रोगियों के लिये ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ेगी।
उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन को राउरकेला स्टील प्लांट से 49.47 टन मेडिकल ऑक्सीजन के साथ गुरुवार को हरियाणा के लिए रवाना किया गया था।