ब्राजील, 07 मई (हि.स.)। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में गुरुवार को पुलिस और ड्रग तस्करों के बीच हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी समेत 25 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना को रियो राज्य में पिछले 16 सालों की सबसे घातक पुलिस मुठभेड़ बताया जा रहा है।
स्थानीय टेलीविजनों पर प्रसारित वीडियो में देखा गया कि मौके पर पुलिस की बख्तरबंद गाड़ियां मौजूद हैं और इलाके के ऊपर हेलिकॉप्टर उड़ रहे हैं। जैकेरिन्हो इलाके में लोग पुलिस से बचने के लिए छतों पर छिप रहे हैं। पुलिस के मुताबिक इस रेड में मारे गए 24 लोग संदिग्ध ड्रग तस्करी गैंग के सदस्य हैं। इस गैंग के लोग जैकेरिन्हो बस्ती में गुंडागर्दी करके लोगों को परेशान करते थे और उनके पैसे भी छीन लेते थे। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है।
एमनेस्टी इंटरनेशनल सहित कई मानवाधिकार संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ये घटना पूरी तरह से निंदनीय और अनुचित है। संगठन के डायरेक्टर जुरेमा वरनेक ने इस पुलिस ऑपरेशन को नरसंहार करार देते हुए कहा है कि अश्वेत और गरीब लोगों वाले इस इलाके में हुई हत्याओं के लिए पुलिस की आलोचना की है।
इससे पहले साल 2005 में रियो के बाहरी इलाके बाक्साडा फ्लुमिनेंस में पुलिस की रेड में 29 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस प्रमुख रोनाल्डो ओलिवेरा ने मीडिया को बताया कि यह रियो शहर में पुलिस ऑपरेशन के दौरान मारे गए लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है।