बलिया, 07 मई (हि.स.)। देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इस अदृश्य वायरस से लड़ने के लिए तमाम उपाय बताए जा रहे हैं। ऐसे में अपनी बेबाकी के लिए चर्चित भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने गोमूत्र के सेवन को कोरोना पर नियंत्रण के लिए प्रभावी होने का दावा किया है।
बलिया के बैरिया से विधायक सुरेन्द्र सिंह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने गोमूत्र के सेवन को कोरोना पर नियंत्रण के लिए अत्यंत लाभकारी बताया है। उन्होंने शुक्रवार सुबह बाकायदा फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड कर दावा किया है कि गोमूत्र का सेवन न सिर्फ कोरोना, बल्कि अन्य गंभीर बीमारियों में भी लाभदायक है। वे वीडियो में स्वयं गोमूत्र पीते हुए दिखाई दे रहे हैं।
विधायक श्री सिंह ने अपने अनुभव के हवाले से कहा है कि मैं गोमूत्र का लगातार सेवन करता हूं। यही कारण है कि जनसेवा में रोजाना अठ्ठारह घंटे रहने के बाद भी स्वस्थ रहता हूं। उन्होंने कहा है कि भले विज्ञान इसको स्वीकार करे या न करे। गोधन अर्क या गोमूत्र के सेवन से कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
कहा कि इस दुनिया में इतनी वैज्ञानिक प्रगति के बावजूद लाखों लोग कोरोना से मर रहे हैं। ऐसे मैं तो यही मानूंगा कि इस महामारी के सामने सारी दुनिया का विज्ञान और चिकित्सा पद्धति फेल हो चुकी है। अब ऐसी स्थिति में इंसान को भगवान पर भरोसा कर के अपने पुरखों की परंपरा को स्वीकार करना चाहिए।
सुरेन्द्र सिंह ने अपने फेसबुक पर पोस्ट वीडियो में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बाजार में गोमूत्र बहुत कम पैसे में मिलता है। यदि इतना भी नहीं है तो अपने आसपास मौजूद उस गाय के पचास एमएल गोमूत्र में सौ एमएल पानी मिलाकर सुबह खाली पेट सेवन करें, जिसने गर्भ धारण नहीं किया है।
विधायक ने दावा किया कि यदि ऐसा कर दिया तो कोरोना ही नहीं कोरोना से बड़ी बीमारी भी प्रभाव नहीं डालेगी। विधायक ने इसे निजी अनुभव बताते हुए कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए अपना धर्म पूरा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं लगभग पच्चीस वर्षों से गोमूत्र पी रहा हूं। कहा कि सुबह गोमूत्र लेने के बाद आधे घंटे तक कुछ नहीं लेना है।
गाय के घी के साथ हल्दी का सेवन करें
विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कोरोना को लेकर फेसबुक पर पोस्ट वीडियो में यह भी कहा है कि कोरोना की शुरूआत सर्दी-खांसी से हो रही है। कहा कि मैं हल्दी के चूर्ण को गाय के घी में भुनवा कर रखता हूं। रोज दिन में कम से कम दस बार थोड़ा-थोड़ा मुंह में डाल लेता हूं। इसका लाभ बताते हुए कहा कि विधायक होने के नाते दिन-रात क्षेत्र में घूमना पड़ता है। अलग-अलग जगहों का पानी पीना पड़ता है। बावजूद इसके इस हल्दी के चूर्ण का सेवन करते रहने से मुझे कोई परेशानी नहीं होती। अपील करते हुए कहा कि सुबह खाली पेट गोमूत्र का सेवन और दिन भर में पांच से दस बार हल्दी का चूर्ण लेकर बैरिया की धरती से कोरोना को भगाने की शुरूआत की जाय।