बिहटा स्थित ईएसआई अस्पताल शुरू होगा आज सेपटना, 07 मई (हि.स.)।बिहार की राजधानी पटना औऱ आसपास के इलाके में कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज करने के लिए सेना की टीम यहां उतर चुकी है।
सेना के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ये सारी तैयारियां पटना के बिहटा में ईएसआई के हॉस्पीटल में कोरोना के इलाज का सही प्रबंध करने के लिए हैं। शुक्रवार से सेना की टीम इस अस्पताल का कमान संभाल लेगी।जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सेना ने बिहटा स्थित अस्पताल को सही तरीके से चालू कराने के लिए हर तरीके की तैयारी की है।
बिहटा के ईएसआई अस्पताल में न सिर्फ कोरोना के इलाज की व्यवस्था होगी बल्कि उससे जुड़ी हर सुविधा मिलेगी।सेना ने पैथोलॉजी से लेकर रेडियोलॉजिस्ट की टीम भेजी है। अस्पताल में जंग खा रहे वेंटीलेटर को चालू करने के लिए वेंटीलेटर ऑपरेटर भी भेजे गये हैं।
सेना ने पूरे विशेषज्ञों की टीम भेजी है जिसमें शिशु रोग, हृदय रोग, आंख, नाक और गला विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है।सेना इस अस्पताल के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था संभालेगी।
बिहटा में बने ईएसआई के ब़ड़े अस्पताल को लेकर बिहार सरकार का अबतक हर दावा गलत साबित हुआ है।इस अस्पताल में 500 बेड लगे हैं।पीएम केयर्स से मिले 125 वेंटीलेटर पड़े हैं।लेकिन आज तक राज्य सरकार इसे सही से चालू नहीं करा पायी।वैसे खुद नीतीश कुमार इस अस्पताल को चालू कराने का दावा एक महीना से कर रहे हैं।यहां तक कि पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जमकर फटकार लगा कर इस अस्पताल को चालू करने को कहा लेकिन सरकार पर इसका भी कोई असर नहीं हुआ।इस अस्पताल में लैब, ऑक्सीजन प्लांट, ऑपरेशन थिएटर से लेकर तमाम उपकरण मौजूद हैं। उम्मीद है कि सेना के कमान संभालने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार की रात वायुसेना के दो विशेष विमानों से सारे साजो सामान के साथ सेना की टीम ने पटना पहुंची। सेना युद्ध स्तर पर पटना के बिहटा में 500 बेड का कोविड अस्पताल शुरू कराने में जुट गयी है।
2021-05-07