कोरोना से विजयनगरम की उप महापौर का निधन

विजयनगरम, 06 मई (हि.स.)। आंध्र प्रदेश में कोरोना का तांडव जारी है। बुधवार को एक दिन में 22 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए। इसी बीच कोरोना से विजयनगरम की नवनिर्वाचित उप महापौर एम. नागालक्ष्मी की कोरोना संक्रमण के चलते कल देर रातएक निजी अस्पताल में मौत हो गई।एम. नागालक्ष्मी ने हाल ही में वाईएसआरसीपी की ओर से उप महापौर का पद्भार संभाला था। पद्भार ग्रहण करने के कुछ दिन बाद ही वे कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। उन्हें यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाॅक्टरों के भरसक के बाद भी वे नागालक्ष्मी को नहीं बचा सके।