नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में लगातार दूसरे दिन कोई बड़ी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है। दिल्ली सरकार की तरफ से गुरुवार कोजारी किए गए आंकड़ो के आधार पर बीते 24 घण्टे में राष्ट्रीय राजधानी में 335 लोगों ने जान गवाईं है । वहीं बुधवार को ये आंकड़ा 311 था। इस बीच पॉजीटिविटी रेट घटकर 24. 29 हो गई जबकि ये आंकड़ा बीते दिनों 26.37 था। वहीं कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है बुधवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 20,960 पर पहुंच गई थी जो कि गुरुवार को 19133 हो गई। वहीं कोरोना से ठीक होकर बीते 24 घंटे में 20,028 लोग वापस अपने घर जा चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से जंग जारी है । दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर प्रयास कर रही है। एक तरफ 18 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को दिल्ली में बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाई जा रही है । वहीं दूसरी तरफ कोविड अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है। दिल्ली में कई स्थानों पर जल्द ही नए कोविड अस्पताल शुरू होने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों कहा था कि ‘हम दिल्ली में बड़े पैमाने पर अस्पताल बना रहे हैं जिसके परिणाम आने वाले समय में सामने आएंगे।’
2021-05-06