अनूपपुर, 06 मई (हि.स.)। जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। संक्रमण को पराजित कर स्वास्थ्य होने की दर अच्छी है। बुधवार को जिले में कोरोना के 220 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 165 लोग कोरोना से ठीक हुए जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 1328 लोगों की कोरोना जांच की गई। कोरोना संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अनुसार कोविड केयर सेंटर भेजने या होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं। संक्रमितों के प्राथमिक सम्पर्क आने वालों का भी टेस्ट करने की कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अब तक जिले में कोरोना के 6692 नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1057 है। जिले में अब तक 5580 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। बुधवार को कोरोना से एक मौत हुई हैं, इसके साथ ही जिले में कोरोना से अबतक 55 लोगों की मौत हो चुकी है।