भिवानी, 06 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी के दौरान बढ़ते दबाव के बीच भी चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के कर्मचारी व अधिकारियों में सेवा का जज्बा देखा जा सकता हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा जा सकता है कि कोरोना पीडि़ता मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रयासों के चलते बंसीलाल नागरिक अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी रात दो बजे स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने में जुटे रहे। जिसके चलते नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त 90 नए बैड की व्यवस्था करवाई गई है। अब ऑक्सीजन बैडों की संख्या 134 से बढक़र 224 हो गई है। साथ ही ऑक्सीजन का कोटा भी निरंतर बढ़ाए जाने का दावा अधिकारियों द्वारा किए जा रहे हैं।
चौ.बंसीलाल नागरिक अस्पताल के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आशीष सांगवान ने बताया कि कोरोना पीडि़त मरीजों की सुविधा के मद्देनजर नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त बैड़ों की संख्या 134 से बढ़ाकर 224 कर दी गई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन का कोटा भी नितरंत बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन का हर संभव प्रयास है कि कोरोना मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो तथा साथ ही उनका यही प्रयास रहता है कि प्रत्येक कोरोना पॉजिटीव व्यक्ति ठीक होकर सकुशल घर जा सकें।
2021-05-06