रायपुर 06 मई (हि.स.) । छत्तीसगढ़ में बुधवार की देर रात तक 15 हजार एक सौ 57 नए कोरोना मरीज मिले है। इस दौरान 253 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 9 हजार, 674 मरीज इस वायरस से स्वस्थ्य होकर घर लौटे। छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ लाख, दो हजार, 643 हो गई है। अब तक छह लाख, 63 हजार, 694 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक 9 हजार, 738 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 29 हजार 211 है।
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार की देर रात को जारी आंकड़ों के मुताबिक रायपुर जिले में 916, दुर्ग 604, राजनांदगांव 577, बालोद 409, बेमेतरा 338 और कवर्धा में 327 नए मरीज मिले हैं। राज्य के धमतरी में 471, बलौदाबाजार में 661, महासमुंद 517, गरियाबंद 298, बिलासपुर 1193, रायगढ़ में 1142, कोरबा 1279, जांजगीर चांपा 1006 , मुंगेली 635 एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला में 386 नये कोरोना मरीज पाए गए हैं । इसी तरह सरगुजा जिले में 720, कोरिया 683,
सूरजपुर 701, बलरामपुर 383, जशपुर 605, बस्तर 189, कोंडागांव 262, दंतेवाड़ा 138, सुकमा 43, कांकेर 593, नारायणपुर 41 , बीजापुर जिले में 36 एवं अन्य राज्य से चार नये कोरोना मरीज मिले हैं । इस दौरान राजधानी रायपुर में 64 मरीजों की मौत हो गई। रायगढ़ में 38, बिलासपुर 29, जांजगीरचांपा 18 , दुर्ग 17 और धमतरी जिले में भी 10 लोगों की मौत हुई है।
2021-05-06