तेलंगाना : मुख्य सचिव ने कोरोना से बचाव कार्यों की समीक्षा की, घर-घर कोरोना मरीजों को मिलेगी मेडिकल किट

हैदराबाद, 04 मई (हि.स.)। राज्य सरकार ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में कोरोना लक्षण वाले रोगियों को उनके घर पर ही मेडिकल किट पहुंचाने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव ने एक अहम बैठक कर काेरोना से बचाव कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मंगलवार को मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने उच्च अधिकारियों, जीएचएमसी के क्षेत्रीय आयुक्तों व निगम क्षेत्र में स्थित सरकारी अस्पतालों के अधीक्षकों के साथ बैठक कर कोरोना की परिस्थितियों और बचाव कार्य की समीक्षा की। मुख्य सचिव कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि जीएचएमसी क्षेत्र में  प्रशासन अपने स्तर से कर्मचारियों व आशा कार्यकर्ताओं का दल गठित कर घर-घर सर्वेक्षण कराए और कोरोना लक्षण वाले लोगों को पहचान कर उन्हें एक मेडिकल किट सौंपने के आदेश दिए गए हैं। बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कोरोना नियंत्रण के लिए कर्तव्यपरायणा से काम करने की अपील की। उन्होंने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, दवाखानों तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोविड आउट पेशेंट क्लीनिकों का संचालन करने का भी आदेश दिया। मुख्य सचिव ने हैदराबाद के निजाम इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (निम्स), सरोजनी देवी, गांधी, फीवर, तेलंगाना इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (टिम्स,) किंग कोठी, मलकपेट, गोलकोण्डा, वनस्थलीपुरम, कोण्डापुर आदि अस्पतालों में कोविड बिस्तरों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश भी दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *