बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने बंगाल चुनाव में टीएमसी की जीत के बाद वहां हो रही हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद वहां से हिंसा की खबरें आ रही हैं। भाजपा का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। वहीं इस घटना को लेकर कंगना रनौत ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-‘ मैं गलत थी, वह रावण नहीं था। वह तो सबसे अच्छा राजा था दुनिया में सबसे अच्छा देश बनाया, महान ऐडमिनिस्ट्रेटर था, विद्वान था और वीणा बजाने वाला और अपनी प्रजा का राजा था, वह तो खून की प्यासी राक्षसी ताड़का है। जिन लोगों ने उनके लिए वोट किया, खून से उनके हाथ भी सने हैं।’
कंगना अपने इस ट्वीट की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गई है। वहीं अपने इस ट्वीट से एक दिन पहले किए ट्वीट में पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के लिए कंगना रनौत ने ममता बनर्जी की तुलना रावण से की थी। वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार और तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद से कंगना लगातार सोशल मीडिया के जरिये तृणमूल कांग्रेस को लेकर बयानबाजी कर रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि यह बात भी किसी से छुपी हुई नहीं है कि कंगना भाजपा की प्रबल समर्थक है।