अहमदाबाद, 04 मई (हि.स.)। देश भर में विनाशकारी रुप ले चुके कोविड-19 के दूसरे लहर को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मंगलवार को कहा कि भारत की वर्तमान परिस्थिति देखकर उन्हें बहुत दुख होता है।
पीटरसन ने ट्वीट किया, “भारत – यह एक ऐसा देश है जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं। भारत की वर्तमान परिस्थिति को देखकर बहुत दुख होता है!”
इससे पहले सोमवार को, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में सहायता करने के लिए यूनिसेफ इंडिया को 50,000 अमरीकी डालर दान करने की घोषणा की है। इससे पहले, क्रिकेटर्स पैट कमिंस और ब्रेट ली ने भी भारत को महामारी से लड़ने में मदद के लिए दान दिया था।
गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में 3,57,229 नए कोविड मामले आए हैं और 3,449 मौतें हुई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के 34,47,133 सक्रिय मामले हैं।