अलीपुरद्वार में वज्रपात से हाथी की मौत

अलीपुरद्वार, 04 मई (हि.स.)। जिले के जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान नजदीक खाउचांदपाड़ा इलाके में सोमवार रात वज्रपात से एक वयस्क हाथी की मौत हो गयी है।  शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

वन विभाग  के अनुसार सोमवार देर रात  खाउचांदपाड़ा इलाके के एक मक्के के खेत में उक्त हाथी घुस आया था। वनकर्मियों ने हाथी को जंगल की ओर खदेेडा। इस बीच हाथी स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के मैदान में प्रवेश कर गया। तभी अचानक आकाशीय वज्रपात गिरने से हाथी की मौके पर ही मौत हो गयी।