अमरावती, 04 मई (हि.स.)। आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एस. श्रीराम ने बताया कि कोरोना संकट को देखते इस वर्ष की इंटर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।
मंगलवार को कोर्ट में 10वीं तथा इंटर की परीक्षाएं स्थगित करने संबंधी की याचिकाओं पर न्यायाधीश न्यायमूर्ति चागरी प्रवीण कुमार तथा न्यायाधीश न्यायमूर्ति गंगाराव की खण्डपीठ ने सुनवाई की। महाधिवक्ता श्रीराम ने बताया कि हाई कोर्ट और याचिकाकर्ताओं की चिंताओं का अध्ययन करने के बाद सरकार ने आगामी 05 मई से आरंभ होने वाली इंटर की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अभी 10वीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया। अगले तीन सप्ताह में स्थिति का जायज़ा लेने के बाद निर्णय लिया जाएगा। हाई कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 02 जून तक स्थगित कर दी है।
2021-05-04