कोलकाता, 04 मई (हि.स.)। समुद्र तट पर उठे एक चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे दक्षिण बंगाल में सोमवार रात भर बारिश होती रही। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दौरान कुल 14.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। बरसात की वजह से न्यूनतम तापमान गिरकर 22.3 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 35.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है जो सामान्य है। पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा था। मौसम विभाग का कहना है कि समुद्र तट पर उठे एक चक्रवात के कारण पूरे राज्य में निम्न दाब बना है और लगातार बारिश हो रही है। बरसात मंगलवार को भी दिन भर जारी रहेगी। सोमवार रात 7:00 बजे के करीब एक तूफान भी उठा था, जो दो मिनट तक चला था और 60-65 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गुजरा था।
2021-05-04