नई दिल्ली, 03 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कप्तानी के पद से हटाकर उनकी जगह केन विलियमसन को टीम का कप्तान बना दिया है,साथ ही वॉर्नर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से भी बाहर कर दिया गया था,जिसके कारण वह काफी दुखी थे।
सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी ने कहा कि राजस्थान के खिलाफ मैच से बाहर किये जाने पर वॉर्नर ‘स्तब्ध और निराश’ हैं, लेकिन इस कड़े फैसले का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को तो बाहर करना था और यह वह थे।
मूडी ने कहा, “हमें कड़ा फैसला करना था, किसी को टीम से बाहर होना था और दुर्भाग्य से वह वॉर्नर थे। वह स्तब्ध और निराश हैं, कोई भी निराश होगा।”
बता दें कि वॉर्नर की अगुआई में हैदराबाद ने मौजूदा सत्र में छह में से पांच मैच गंवाए हैं और वह भी अच्छे फॉर्म में नहीं हैं, जिसके बाद टीम की जिम्मेदारी केन विलियमसन को सौंपी गई है. हालांकि विलियमसन की कप्तानी में भी टीम की किस्मत नहीं बदली और राजस्थान ने आसानी से हैदराबाद को 55 रनों से शिकस्त दी।