वैक्सीन की मंजूरी के लिए भारत सरकार से बात कर रहा है फाइजर

वॉशिंगटन, 03 मई (हि.स.)। वैश्विक दवा निर्माता कंपनी फाइजर के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलबर्ट बूर्ला ने सोमवार को कहा कि वह भारत में अपनी वैक्सीन को मंजूरी दिलवाने को लेकर वहां की सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी अपने एशिया, यूरोप और अमेरिका स्थित वितरण केंद्रों से करीब 510 करोड़ रुपये की दवाएं भारत भेज रही है। 

बूर्ला ने सोमवार को लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि हम भारत में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात से बेहद चिंतित हैं। दुर्भाग्य से हमारी वैक्सीन भारत में पंजीकृत नहीं हो सकी है। हालांकि पंजीकरण के लिए हमने कई महीने पहले ही आवेदन किया था। हम वर्तमान में भारत सरकार के साथ इस संबंध में बात कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि फाइजर वैक्सीन को जल्द से जल्द भारत में प्रयोग करने के लिए मंजूरी मिल जाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *