इंदौर, 03 मई (हि.स.)। मीडियाकर्मियों के बारे में सांसद शंकर लालवानी के दिये गए एक बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। मीडियाकर्मियों ने तो इसका विरोध किया ही है, कांग्रेस ने भी इसकी निंदा करते हुए कहा है कि सांसद मीडियाकर्मियों से माफी मांगें।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के लिए मीडियाकर्मी जिम्मेदार हैं। उन्होंने यह बात एमवाय अस्पताल के दौरे के दौरान कही, जब मीडियाकर्मी उनके पास आ रहे थे। उन्होंने कहा कि तुम्हारे कारण ही कोरोना फैल रहा है। सांसद की इस टिप्पणी के बाद मीडियाकर्मियों में जमकर रोष है। सांसद को मीडियाकर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर बयान वापस लेकर सार्वजनिक रूप से मीडिया से माफी नही मांगी गई तो तो जल्द रूपरेखा तैयार कर जवाबी कार्यवाई की जाएगी, इसके लिए वो तैयार रहें।
विपक्षी दल कांग्रेस ने भी सांसद शंकर लालवानी के इस बयान का विरोध किया है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी का शर्मनाक बयान कि मीडियाकर्मी कोरोना फैला रहे हैं, जबकि हमारे मीडिया के साथी निस्वार्थ सेवा भाव से कवरेज कर रहे हैं, कांग्रेस पार्टी मीडियाकर्मियों को कोरोना वॉरियर का दर्जा देने की बात करती है। मोदी जी, शिवराज जी को मीडिया से माफी मांगना चाहिए।