देश में बढ़ते कोरोना वायरस महामारी और इससे संक्रमित लोगों के लिए अस्पताल में हो रही बेड और ऑक्सीजन की कमी को लेकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का बयान सामने आया है। दरअसल, अभिनेत्री कंगना रनौत ने देश में ऑक्सीजन सलेंडर की हो रही कमी को पूरा करने के लिए जिन तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उस पर कंगना रनोट ने अपनी चिंता जाहिर की है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा-”हर कोई ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन संयंत्रों का निर्माण कर रहा है। टन और टन ऑक्सीजन सिलेंडर हासिल कर रहा है। हम उन सभी ऑक्सीजन की क्षतिपूर्ति कैसे कर रहे हैं जो हम पर्यावरण से जबरदस्ती खींच रहे हैं? ऐसा लगता है कि हमने अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा है और वह पेड़ लगाने का कारण बनते हैं।’
कंगना रनौत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इससे पहले कंगना ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए फैंस और अन्य सभी लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील की थी।