नई दिल्ली, 03 मई (हि. स.)। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार से 18 साल से ऊपर के लोगों को बड़े स्तर पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार ने 77 स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील की है कि ‘बिना पंजीकरण के कोई भी वैक्सीन सेंटर पर न पहुंचे, हमारे पास अभी 4.5 लाख डोज आ गए हैं और डोज जल्द आने वाले हैं। सरकार सभी को वैक्सीन लगाने के लिए प्रतिबद्ध है इस लिए किसी को कोई हड़बड़ी दिखाने की जरूरत नहीं है।’ दिल्ली में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु में कमी आती नहीं दिख रही है।
दिल्ली सरकार के द्वारा रविवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 407 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है । हालांकि कोरोना संक्रमण दर में कुछ कमी देखने को मिली है जोकी 20 हजार 394 रही जबकि बीते दिन 25 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए थे। वहीं पाजिटिविटी दर 28.33 । इस दौरान 71 हजार 997 लोगों के टेस्ट करवाये गये। वहीं देश में भी कोरोना के अब चार लाख केस सामने आ रहे हैं। वहीं रोजाना मौत का आंकड़ा 3600 के पार हो गया है। बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाकर ही कोरोना के कहर को कम किया जा सकता है। वहीं केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील कर रही है।
2021-05-03