दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी
नई दिल्ली, 03 मई (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट को बताया है कि उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 2 मई को रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर सेना की मदद मांगी है। सिसोदिया ने राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में सेना की मदद दिलाने का अनुरोध किया है ताकि दिल्ली में आईसीयू बेड वाले अस्पताल, ऑक्सीजन का बफर स्टॉक और क्रायोजेनिक टैंकर्स की व्यवस्था करने में सेना की मदद मिल सके।
जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह रक्षा मंत्री को लिखे इस पत्र पर केंद्र की ओर से की गई कार्रवाई से अवगत कराएं। दिल्ली सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने कहा है कि दिल्ली सरकार की ओर से रक्षा मंत्री को लिखे गए पत्र पर अमल होने में एक से दो दिन लग सकते हैं।
सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील अभिनव वशिष्ठ ने कहा कि इस समय दिल्ली में सेना को बुलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सेना के पास टैंकर है और वो हर जरूरत पूरी करने की क्षमता रखता है। इस पर वरिष्ठ वकील कृष्णन वेणुगोपाल ने कहा कि अच्छा होता कि दिल्ली सरकार स्थानीय कमांडर्स से आग्रह करती ताकि समन्वय करने का समय बच सकता।