गोपेश्वर, 02 मई (हि.स.)। चमोली जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही तेजी से बढ़ रहे गम्भीर मरीजों की संख्या को देखते हुये जिला चिकित्सालय में छह बेड का आईसीयू वार्ड फिर शुरू हो गया है। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. जीएस चुफाल ने बताया आईसीयू वार्ड में सभी आवश्यक उपकरण लगा दिये गये हैं। वेंटिलेटर संचालन के लिये कोई तकनीशियन नहीं है फिर भी जीवन बचाने के लिये डाक्टर और मेडिकल टीम स्वयं ही सभी भूमिका निभा रही है ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमएस खाती ने बताया कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में 85 ऑक्सीजन बेड है जिनमें अभी 56 मरीज भर्ती है। कोविड केयर सेंटर कालेश्वर में 30 बेड में से 10 ऑक्सीजन और 20 बिना ऑक्सीजन बेड हैं। यहां पर पांच मरीज भर्ती हैं। महिला बेस चिकित्साल सिमली में 30 बेड में से 15 ऑक्सीजन बेड हैं। यहां पर नाॅन ऑक्सीजन बेड में 13 मरीज भर्ती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में 30 बेड में सें 10 ऑक्सीजन बेड हैं। यहां पर नाॅन ऑक्सीजन बेड में 10 मरीज भर्ती हैं।
2021-05-02