गोरखपुर, 02 मई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण महामारी चारों तरफ त्राहिमाम मचाया है। बीएड पर पड़े अधिकांश कोरोना मरीज ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में गोरखपुर जिला प्रशासन की ओर से किये गए एक सुखद कार्य की सूचना आई है। आरके ऑक्सीजन प्लांट से मरीजों के तीमारदारों को ऑक्सीजन का सिलेंडर वितरण कराया गया। इससे अब अधिकांश मरीजों की अटकी सांसें फिर से गतिशील हो सकेंगी।
कोरोना वायरस के दूसरे प्रकोप से कोई मरीज को बेड न मिलने की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है तो कहीं किसी मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है। ऐसे में गोरखपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ गई है। ऑक्सीजन की कमी की किल्लत से जूझ रहे मरीजों को रविवार को राहत मिलने की उम्मीद जगी।
जिला प्रशासन के निर्देश पर लेखपाल विकास कुमार गुप्ता की देखरेख में आरके ऑक्सीजन प्लांट सहजनवा पर पहुंचे मरीजों के परिजनों में सिलेंडर वितरण कराया गया। सुबह से शुरू हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण अभी जारी है। जिन मरीजों के परिजनों को सिलेंडर मिला उनके चेहरे खिल उठे और उन्होंने राहत की सांस ली। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यस्था रही।
2021-05-02