5 मई से ओडिशा में 14 दिनों का लॉक डाउन

भुवनेश्वर, 02 मई (हि.स.) । ओडिशा में कोविड संक्रमण लगातार बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने  पांच मई से 14 दिनों तक लॉक डाउन किये जाने की घोषणा की है । राज्य के मुख्य सचिव सुरेश महापात्र ने यह जानकारी दी ।

उन्होने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य  व अन्य जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी । इस दौरान घरों से पांच सौ मीटर की दूरी पर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोग आवश्यक सामग्री जैसे सब्जी आदि खरीद सकेंगे ।

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान टीकाकरण जारी रहेगा । लोग अपना कोविड टेस्ट करवा सकेंगे । राज्य के अंदर व बाहर एंबुलेंस सेवा जारी रहेगी । आनलाइन डेलिवरी पर किसी प्रकार की पांबदी नहीं रहेगी । दवाई की दुकानें खुली रहेंगी । अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग होम आदि चालु रहेंगे । गैरेज आदि भी खुले रहेंगे । सुबह पांच से आठ बजे तक अखबार बांटा जा सकेगा । पेट्रोल पंप खुलेंगे व ईंधन गैस आपूर्ति जारी रहेगी । इलेक्ट्रिशियन, पाइप मिस्त्री अपनी सेवा उपलब्ध करा सकेंगे ।

यात्रीवाहन बस के चलने पर रोक रहेगी । शिक्षण संस्थान व कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे । ऑटो रिक्शा, कैब पर प्रतिबंध रहेगा । सिनेमा हाल, माल, जिम आदि बंद रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *