अगरतला, 27 फरवरी (हि.स.)। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम से पहले ही केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती शुरू कर दी है। त्रिपुरा से बीएसएफ जवान भी चुनाव सुरक्षा का दायित्व संभालने जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, त्रिपुरा से बीएसएफ की करीब 11 कंपनियां पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में सुरक्षा मुहैया कराने के लिए रवाना हुई हैं। पहले ही कुछ कंपनियों के जवान रवाना हो चुके हैं। सूत्रों का दावा है कि ये सभी तमिलनाडु चुनाव में ड्यबटी करने के लिए रवाना हुए हैं।
गत वर्षों में भी त्रिपुरा के टीएसआर के जवान दूसरे राज्यों में चुनाव ड्यूटी के लिए जाते रह हैं। त्रिपुरा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग की और से इस वर्ष अब तक उन्हें भेजने का कोई संदेश नहीं आया है। संयोग से, पिछले दिनों टीएसआर जवानों ने अपने चुनाव सुरक्षा कर्तव्यों को बेहतर तरीके से निभाया था।