रायगढ़, 27 फरवरी (हि.स.)। जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत महिला बाल विकास के द्रारा जिले हर तहसील में कुल 379 जोड़ो की शादी चल रही है।
पूरे हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार ये जोड़े एक सूत्र में बध जाएंगे I महिला बाल विकास की माने तो पूरे प्रदेश में 3300 जोड़े की शादी हो रही है जबकि जिले में 379 जोड़े की शादी हो रही है, जिसमे जिला मुख्यालय के मीनी स्टेडियम में 70 जोड़े की शादी चल रही है जिसमे पुसौर, खरसिया तहसील की शादी रायगढ़ मिनी स्टेडियम में सम्पन्न हो रही है उसके बाद प्रत्येक जोड़े को 1500 हजार रुपये का समान दिया जाएगा और चेक भी प्रदान किया जाएगा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ऑन लाइन आशीर्वाद देगे।