मुंबई, 25 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के वासिम जिले में गुरुवार को 318 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें यहां के एक ब्वाॅयज हॉस्टल में मिले कोरोना के 229 संक्रमित भी शामिल हैं। हॉस्टल के 229 संक्रमितों में 225 छात्र और 4 टीचर का समावेश है। इस हॉस्टल में राज्य के अकोला, अमरावती, बुलढाणा, वासिम समेत कई जिलों के छात्र रहते हैं। कोरोना के मामले सामने आने के बाद हॉस्टल को क्वारंटीन सेंटर (पृथकवास केंद्र) में तब्दील कर दिया गया है।
वासिम के जिलाधिकारी एस शनमुगराजन ने कोरोना से बचाव के नियमों का कठोरता से पालन करने का आदेश दिया है।
पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस वजह से गुरुवार सुबह से ही इलाके में कोरोना संक्रमितों की ट्रेसिंग की जा रही है। ट्रेसिंग के दौरान कुछ लोगों की कोरोना जांच करने पर 39 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। इसके बाद हॉस्टल में सभी 327 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें 229 लोग संक्रमित पाए गए। वासिम के जिलाधिकारी ने हॉस्टल का दौरा किया और यहां सैनिटाईजेशन करवाया।
2021-02-25