हफीज ने पीसीबी द्वारा टी-20 विशेषज्ञ के तौर पर दिये गए सी कैटेगरी अनुबंध को ठुकराया

कराची, 25 फरवरी (हि.स.)। हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा टी-20 विशेषज्ञ के तौर पर दिये गए सी कैटेगरी अनुबंध को ठुकरा दिया है। पीसीबी के अनुसार, दमदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों को सम्मान देना, उन्हें प्रोत्साहित करना और उन्हें इनाम देना बोर्ड का काम है। इसी कारण से पीसीबी ने हफीज को टी20 विशेषज्ञ के तौर पर श्रेणी सी अनुबंध की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने एक बयान में कहा, “मोहम्मद हफीज ने इनाम को अस्वीकार कर दिया, जिससे मैं निराश हूं, लेकिन मैं उनके फैसले का पूरा सम्मान करता हूं। वह पीसीबी केंद्रीय अनुबंध 2021-22 की सूची की प्रतीक्षा करना चाहते हैं, जिसके लिए वह पूरी तरह से हकदार हैं। हफीज इस सत्र के हमारे स्टार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फॉर्म और गति प्रदान करेंगे।”

पीसीबी ने 2020 के टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहे मोहम्मद रिजवान को ए कैटगरी में प्रोन्नत किया है। रिजवान ने तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस कैटेगरी में 28 वर्षीय रिजवान ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम, पूर्व कप्तान अजहर अली और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को ज्वाइन किया है। 13 मई 2020 को जारी हुए केंद्रीय अनुबंध के बाद रिजवान पाकिस्तान टीम के टेस्ट में लीडिंग रन स्कोरर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *