कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस शुक्रवार को फतेहाबाद में करेगी प्रदर्शन

फतेहाबाद, 25 फरवरी (हि.स.)। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 26 फरवरी को फतेहाबाद में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमरदीप सिंह बराड़ व विधानसभा मीडिया प्रभारी भीम नारंग ने बताया कि विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व सांसद एवं जिला प्रभारी चरणजीत सिंह रोड़ी करेंगे जबकि पूर्व मंत्री परमवीर सिंह, पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिल्ला खेड़ा, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, महिला विंग जिलाध्यक्ष कृष्णा पूनिया आदि नेता बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन को निर्णायक बनाने मे कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जी-जान लगा देगा। पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिशा-निर्देश पर जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस कड़ी में फतेहाबाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन 26 फरवरी को लाल बत्ती चौक पर होगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ता सुबह 10 बजे लाल बत्ती चौक स्थित अम्बेडकर पार्क मे एकत्रित होंगे। किसानों के समर्थन मे आयोजित होने वाले इस विरोध प्रदर्शन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *