ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ जिला कमेटी की बैठक

भागलपुर, 21 फरवरी (हि.स.)।

ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ भागलपुर जिला कमेटी की बैठक रविवार को नागेश्वर भवन भीखनपुर में हुई। बैठक में ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के महासचिव इरफान अहमद फातमी भी उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए इरफान अहमद फातमी ने कहा कि आज बिहार के अंदर अल्पसंख्यक की समस्याएं बढ़ती चली जा रही है। वक्फ़ बोर्ड का मामला हो या मदरसा बोर्ड या बच्चों के शिक्षा दीक्षा का मामला हो, यहां तक कि जीवन जीने का सवाल हो कोरोना काल में सबसे ज्यादा अल्पसंख्यकों के ऊपर प्रभाव पड़ा है। इसलिए सरकार को चाहिए कि अल्पसंख्यक इलाका में बड़े पैमाने पर राहत पैकेज को दिया जाए। उनके अंदर रोजगार सृजन करने का व्यवस्था तत्काल करें। तभी जाकर इनकी हालत सुधर पाएगी। साथ ही योजनाओं को लागू करने में जो इनके अधिकारों की अनदेखी हो रहा है। इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और संगठन के लोगों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।

उन्होंने आवाहन किया कि यह जन मुद्दा को लेकर बड़े पैमाने पर संगठन के लोगों को संघर्ष करना चाहिए और जागरूकता अभियान चलाना चाहिए, तभी हम अल्पसंख्यकों के अधिकार को सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने तमाम पॉलिटिकल पार्टी के नेताओं से आग्रह किया कि इस क्षेत्र के बड़ी संख्या अल्पसंख्यकों का है। इनके हितों की आवाज अपने-अपने पार्टियों में उठाएं और इस लड़ाई को तेज करें। बैठक में सलमान सिद्दकी, सचिन, मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद कौसर, अली इमाम, मोहम्मद हसन, जफर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मनोहर शर्मा, अभिमन्यु मंडल, सुधीर शर्मा, छोटे लाल यादव भी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता अली इमाम ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *