त्रिपुराः दो कुख्यात माफिया गिरफ्तार

अगरतला, 18 फरवरी (हि.स.)। त्रिपुरा पुलिस की क्राइम ब्रांच को माफिया पर शिकंजा कसने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रंजन नाग और शिबू मालाकार को अगरतला एमबीबी हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार का काम करने वाले उड़ीसा के ठेकेदार को धमकी देने, पिटाई करने और पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों को एयरपोर्ट क्षेत्र में कुख्यात माफिया के रूप में जाना जाता है। पुलिस शिबू मालाकार को गुरुवार को अदालत में पेश नहीं कर सकी, वह बीमार बताया गया है। उसे आईजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, पुलिस ने गुरुवार को रंजन नाग को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया।

एपीपी बिद्युत सूत्रधर ने कहा कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 387, 506 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच ने बीती देर रात दोनों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, बीमारी के कारण शिबू मालाकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को होने वाली अगली सुनवाई में पुलिस शिबू मालाकार को अदालत में पेश करने की कोशिश करेगी।

ज्ञात हो कि जमीन दलाली और माफिया सामाजिक व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित कर रहे हैं। लोग दहशत में अपने दिन गुजार रहे हैं। विशेष रूप से जमीन दलाली ने बहुत से लोगों की रातों की नींद हराम कर दिया है। जैसे ही कोई नया निर्माण कार्य शुरू होता है, माफिया वहां अपना हाथ डाल देता है। यदि बड़ी रकम माफिया को नहीं मिलती है तो धमकी और मारपीट एक दैनिक घटना बन गई है। इस स्थिति से त्रिपुरा सरकार लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में सख्त हो रही है। त्रिपुरा पुलिस के अपराध शाखा को इस संबंध में पूरी छूट दी गई है। क्राइम ब्रांच को माफिया को कुचलने के लिए कठोर कदम उठाने का सरकार ने निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *