नई दिल्ली, 18 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का बीते बुधवार को गोवा में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे। उनके निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं ने शोक जताया है। उनका पार्थिव शरीर गोवा से दिल्ली लाये जाने के बाद शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि देते ट्वीट कर कहा, “मैं कैप्टन सतीश शर्मा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। उनके परिवार और दोस्तों को मेरा प्यार और संवेदना.. हम उन्हें मिस करेंगे।”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ‘दिल से उदार, दोस्ती में दृढ़ और अंत तक वफादार… मैं आपको हमेशा याद करूंगी।’
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा के निधन पर गहरा दुख हुआ, शर्मा ने समर्पण और निष्ठा का परिचय दिया, उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना।’
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कैप्टन शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा जी का निधन कांग्रेस पार्टी और देश की राजनीति के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करे।’
उल्लेखनीय है कि सतीश शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी थे। नरसिम्हा राव सरकार में 1993 से 1996 तक उन्होंने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री का प्रभार संभाला था। आंध्र प्रदेश के सिकंदराबाद में 11 अक्टूबर, 1947 को जन्मे सतीश शर्मा पेशेवर पायलट थे और पायलट रहते ही उनकी दोस्ती राजीव गांधी से हुई थी, फिर ये दोस्ती परवान चढ़ी थी। राजीव गांधी ही उन्हें राजनीति में लेकर आए थे।